HindiWikiBio

अद्भुत व्यक्तित्व की जीवनीया

YouTubers Bio

Mahatmaji Technical AKA Amresh Bharti Biography in Hindi – अमरेश भारती उम्र, पेशा, विकी, जीवनी और अधिक

Mahatmaji Technical एक YouTube Channel हैं, यह चैनल अमरेश भारती द्वारा 2016 में खोला गया। अमरेश का जन्म 19 नवंबर 1991 में हुआ था। आज अमरेश के यूट्यूब चैनल Mahatmaji Technical पर 6 मिलियन (6 Million+) से भी ज्यादा सब्सक्राइब मौजूद है।

इस ब्लॉग में आपको अमरेश भारती आयु, परिवार, व्यवसाय, विकी, अमरेश भारती की जीवनी के बारे में सभी जानकारी मिलेगी (Amresh Bharti “Mahatmaji Technical” Biography in Hindi)

Amresh Bharti Bio/Wiki

अमरेश भारती की Bio/Wiki

पूरा नामअमरेश भारती
उपनामअमरेश
Email IDज्ञात नहीं
पेशा (Profession)YouTuber | Influencer | Digital Creator
संस्थापक (Founder)Mahatmaji Technical
उम्र30 वर्ष (2021)
जन्म की तारीख19 नवंबर 1991
लिंग (Gender)पुरुष (Male)
राशिवृश्चिक
रहने का स्थानदिल्ली भारत
गृहनगर (Home Town)बिहार भारत
अमरेश भारती की Bio/Wiki

अमरेश भारती का व्यक्तिगत जीवन

स्कूलज्ञात नहीं
विश्वविद्यालयदिल्ली विश्वविद्यालय
संपर्क संख्या
(Contact Number)
ज्ञात नहीं
पता भारत
जातिब्राह्मण
धर्महिन्दू
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
खाने की आदतशाकाहारी
वैवाहिक स्थितिविवाहित
पत्नी का नामज्ञात नहीं
बच्चेNA
माता – पिता का नामपिता का नाम –
माता का नाम –
भाई/बहनज्ञात नहीं
शौककिताबें पढ़ना, यात्रा करना, पढ़ाना
अमरेश भारती का व्यक्तिगत जीवन
Amresh Bharti Family – Thehindiwikibio

अमरेश भारती के सोशल मीडिया हैंडल्स

YouTube
“Mahatmaji Technical”
6 Million Subscribersक्लिक करें (Click Here)
YouTube
“We Make Creators”
400k Subscribersक्लिक करें (Click Here)
Instagram76K+ Followersक्लिक करें (Click Here)
Twitter5K Followersक्लिक करें (Click Here)
Facebook340K Followersक्लिक करें (Click Here)
अमरेश भारती के सोशल मीडिया हैंडल्स

अमरेश भारती की नेटवर्थ

एक सोर्स के मुताबिक अमरेश की नेट वर्थ लघभग 1-1.5 मिलियन डॉलर है यानी लघभग 7.5 to 10 crore रुपये |

Mahatmaji Technicl – Thehindiwikibio

महात्माजी टेक्निकल के बारे में – महात्माजी टेक्निकल जीवनी (Mahatmaji Technical Biography in Hindi)

Amresh Bharti का जन्म 19 November 1991 में बिहार के एक छोटे से गांव में हुआ था। । अमरीश गाँव में अपनी माताजी, पिताजी और दो बहनो के साथ गाँव में रहते थे। जब अमरेश जी की दोनों बहने की शादी होने बाद परिवार ने निर्णय लिया कि हमें दिल्ली चलना चाहिए।

Amresh जब गाँव में थे तब electricity की अच्छी सुविधा थी Delhi के मुकाबले में।  दिल्ली आकर उन्हें electricity के issue का सामना करना पढ़ा। अमरीश 7वीं कक्षा में पड़ते थे जब वे Delhi आ गए थे।  उनके पिता एक PVT. Company में  बेहद सामान्य Driver की  नौकरी करते थे।

मगर अमरीश कहते हे की उन्हें कभी गरीबी की या कम दौलत का एहसास नहीं हुआ , क्योंकि उनके आस पास भी जो लोग रहते थे , वे भी बलकुल उन्ही की तरह सामान्य लोग थे , कोई माली, प्लम्बर इस वजह से उन्हें कभी भी गरीबी का एहसास नहीं हुआ। 

अमरेश पढाई में ठीक ठाक थे और घर की आर्थिक परिस्थितिओं की वजह से सरकारी school में पढ़ते थे (उनके पिता की Salary उस समय लगभग 3 से 3.5 हजार थी) जब अमरेश ने सरकारी स्कूल में एडमिशन के लिए exam दी तो वे केवल 1 मार्क से फ़ैल हो गए उनके पिताजी ने बोहोत हाथ पेर जोड़कर उनका एडमिशन करवाया। 

Amresh ने देखा की दिल्ली में लोग passion की बात करते हे , अलग अलग fields की बात करते हे , जैसे की Dancing , singing ,skating वगेरा।  और हर छे महीनो में अमरेश कोई नए पैशन के पीछे पड़ जाते थे। लेकिन फिर उन्हें पढाई की Value समज में आई , उन्होंने पढाई में मेहनत करी और दसवीं कक्षा में बेहद अच्छे नंबर से पास हुए।

ठीक उसी समय उन्हें एक ऐसा झटका लगा , एक ऐसी घटना हुई उनके जीवन में जिस घटना ने उन्हें अंदर से हिला दिया। ग्यारवी कक्षा में जब अमरेश पढाई कर रहे थे तब उनकी माताजी की Heart Attack से मृत्यु हो गई और वो अंदर से बिलकुल टूट गए, क्योंकि कहते हे ना। 

लोगोने Mahatmaji Technical के पिताजी को बहोत समझाया की वे दूसरी शादी कर ले ,मगर वे नहीं माने और उसके बदले उन्होंने 17 साल की उम्र में अमरेश की शादी करवा दी। amresh की exam के अगले ही दिन उनकी शादी करवा दी गई, पूरा समाज ,सभी दोस्त सब लोगो ने Mahatmaji Technical का बहुत मज़ाक उड़ाया गया बाल विवाह की वजह से। 

Amresh Bharti Biography Hindi – Thehindiwikibio

अमरेश Mahatmaji Technical बनने से पहले यानि की Youtuber और blogger बनने से पहले एक शिक्षक हुआ करते थे। हालांकि वे आज भी एक ऐसे Teacher हे जो Youtuber बनना सिखाते हे , Digital Creator बनना सिखाते हे एक प्रकार से वो आज भी शिक्षक ही है।   

अमरेश भारती (Amresh Bharti) न की एक अच्छे यूट्यूबर है, बल्कि हमें आगे जिंदगी में क्या करना चाहिए उसके लिए हमें Motivate भी करते है। आज अमरेश भारती ने अपनी मेहनत और लगन के जरिये एक Successful YouTuber बने है।

मित्रो , अमरेश आज बड़े बड़े shows करते हे , Josh Talks में स्पीच दे चुके हे। दौलत भी कमाई और उससे ज़्यादा लोगों का प्यार भी उन्होंने कमाया। 

Mahatmaji Technical Joshtalks Interview – Thehindiwikibio

एक बहुत ही गरीब परिवार में पैदा हुए, अमरेश भारती उर्फ Mahatmaji Technical के पास ग्रामीण उपवास था जब तक की उनके पिता दिल्ली शहर में आ गए और एक कैब चालक के रूप में काम करना शुरू कर दिया। समाज में बदलाव के साथ, अमेश को अपने अध्ययन और शहरी आजीविका में बहुत से मुद्दों का सामना करना पड़ा। हालांकि, वह कहते हैं कि वे जिस इलाके में रह रहे थे वहाँ सभी लोग या तोह ड्राइवर, माली जैसे ही लोगों से भरा था और इस तरह उन्हें कभी महसूस नहीं हुआ की वह गरीब हैं।

लेकिन, चीजें बदल गईं जब उनकी मां की उन्हें छोटी सी उम्र में स्वर्ग सिधार गयीं और घर चलाने के लिए इनकी 17 वर्ष में शादी करवा दी गयी। इसका इनपर प्रतिकूल असर पड़ा और उन्होनें सोचा कि यह वह नहीं है जो वह जीवन से चाहते हैं। अपने सभी परिस्थितियों पर काबू पाने और अनुभवों से सीखने के लिए उन्होंने लोगों के साथ वीडियो के रूप में उन्हें साझा करना शुरू किया और उन्हें अपने YouTube चैनल Mahatmaji Technical के माध्यम से motivate करते हैं।

SourceJoshTalks

महात्माजी टेक्निकल आय के स्रोत (Income Sources)

  • YouTube Channels
  • महात्माजी टेक्निकल Pvt. Ltd
  • We make creators (Private company) 
  • Vidyakul (Private company)
  • Publications or Cources (YouTube Millionaire Course, Advanced Digital Marketing course)  
  • Sponsorships 
  • Paid Promotions 
  • Public Speaking.    

यह भी पढ़ें

अमरेश भारती के कुछ कम ज्ञात तथ्य (Some Lesser Known Facts of Mahatmaji Technical)

  • क्या मुंबईकर अमरेश भारती करते हैं? नहीं
  • क्या मुंबईकर अमरेश भारती शराब पीते हैं? नहीं

FAQs

महात्माजी टेक्निकल कौन हे ?

Mahatmaji Technical एक YouTube Channel हैं, यह चैनल अमरेश भारती द्वारा 2016 में खोला गया। अमरेश का जन्म 19 नवंबर 1991 में हुआ था। आज अमरेश के यूट्यूब चैनल “Mahatmaji Technical” पर 6 मिलियन (6 Million+) से भी ज्यादा सब्सक्राइब मौजूद है।

महात्माजी टेक्निकल का जन्म कब हुआ था ?

महात्माजी टेक्निकल जिनका नाम “अमरेश भारती” है उनका जन्म 19 नवंबर 1991 में हुआ था।

One thought on “Mahatmaji Technical AKA Amresh Bharti Biography in Hindi – अमरेश भारती उम्र, पेशा, विकी, जीवनी और अधिक

  • Amresh sir aaj yotube ki baht badi hasti hain aur ham sab ko creator banane ke liye prerit karte hain
    Aapka article padhkar aaj amresh Bharti sir ke baare me bahut si nayi jankariyan mili
    Thanyou for this informative article.
    You are doing good job
    Keep it up.

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »