HindiWikiBio

अद्भुत व्यक्तित्व की जीवनीया

YouTubers BioFeatured

Technical Guruji Biography in Hindi – गौरव चौधरी उम्र, पेशा, विकी, जीवनी और अधिक | 4 Unknown Facts of Gaurav Chaudhary in Hindi

गौरव चौधरी (Gaurav Chaudhary) एक Tech YouTuber और Entrepreneur हैं। उनका जन्म 7 मई 1991 को अजमेर राजस्थान (Ajmer Rajasthan) में हुआ था। इस ब्लॉग में आपको गौरव चौधरी आयु, परिवार, व्यवसाय, विकी, Technical Guruji की जीवनी के बारे में सभी जानकारी मिलेगी (Technical Guruji Biography in Hindi)।

Technical Guruji Biography in Hindi

गौरव चौधरी की Bio/Wiki

पूरा नामगौरव चौधरी
उपनामगौरव
Email ID[email protected]
पेशा (Profession)YouTuber | Entrepreneur | Nano Science Researcher
संस्थापक (Founder)संस्थापक (Founder) –
1- Technical Guruji YouTube Channel
2- Gaurav Chaudhary YouTube Channel
उम्र30 वर्ष (2021)
जन्म की तारीख7 मई १९९ (1991)
लिंग (Gender)पुरुष (Male)
राशिकुम्भ (Aquarius)
रहने का स्थानदुबई (Dubai U.A.E)
गृहनगर (Home Town) अजमेर राजस्थान भारत
गौरव चौधरी की Bio/Wiki
Technical Guruji College Photo – Thehindiwikibio

गौरव चौधरी का व्यक्तिगत जीवन

स्कूलकेंद्रीय विद्यालय 
विश्वविद्यालयबिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (BITS)
(B.Tech in Computer Science)
संपर्क संख्या
(Contact Number)
ज्ञात नहीं
पतादुबई (Dubai U.A.E)
जातिज्ञात नहीं
धर्महिन्दू
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
खाने की आदतशाकाहारी
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
बच्चेNA
माता – पिता का नामपिता का नाम – ज्ञात नहीं
माता का नाम – ज्ञात नहीं
भाई/बहनज्ञात नहीं
शौककिताबें पढ़ना, यात्रा करना, निवेश
गौरव चौधरी का व्यक्तिगत जीवन
गौरव चौधरी का व्यक्तिगत जीवन – Thehindiwikibio

गौरव चौधरी के सोशल मीडिया हैंडल्स

YouTube
“Technical Guruji”
21.5M Subscribersक्लिक करें (Click Here)
YouTube
“Gaurav Chaudhary”
5M Subscribersक्लिक करें (Click Here)
Instagram2.4M Followersक्लिक करें (Click Here)
Twitter3.4M Followersक्लिक करें (Click Here)
गौरव चौधरी के सोशल मीडिया हैंडल्स

गौरव चौधरी की नेटवर्थ

एक सोर्स के मुताबिक गौरव चौधरी की  नेट वर्थ लघभग 300 मिलियन डॉलर है यानी लघभग 2000 crore रुपये |

गौरव चौधरी के बारे में (Technical Guruji Biography in Hindi)

गौरव चौधरी ने अपने काम से काफी नाम कमाया है और अपने देश का मान बढ़ाया है। ज्यादातर लोग इन्हे गौरव चौधरी के नाम से नहीं बल्कि टेक्निकल गुरूजी (Technical Guruji) के नाम से ही जानते है। ये एक Indian tech Youtuber है जो technical videos हिंदी में बनाते है।

बचपन से ही बहुत होशियार है और technology में इनकी काफी रूचि रही हे। वह स्वभाव से बहिर्मुखी (Extrovert) है।

गौरव चौधरी जीवनी

गौरव का जन्म 7 मई 1991 में अजमेर राजस्थान में हुआ था।

उन्होंने ने अपनी दसवीं की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय से करी और अपना B.tech computer science बिट्स पिलानी (BITS Pilani) से किया और यही से इन्होने M.tech भी किया था। engineering करने के बाद 2012 में दुबई चले गये और वह इन्होने micro electronic का course किया। 

दुबई में, उन्हें दुबई पुलिस (Dubai Police) से सुरक्षा प्रणालियों (security systems) के साथ काम करने का प्रमाणपत्र मिला, लेकिन उन्होंने अपने काम के साथ-साथ एक YouTube चैनल भी शुरू किया। चौधरी ने अक्टूबर 2015 में अपने तकनीकी गुरुजी (Technical Guruji) चैनल को लॉन्च किया |

Technical Guruji Bio/Wiki in Hindi

गौरव चौधरी के YouTube Channels के बारे में

1. टेक्निकल गुरूजी (Technical Guruji)

गौरव चौधरी के दो यूट्यूब चैनल्स है। पहला चैनल उन्होंने २०१५ (2015) में चालू किया था जिसका नाम “टेक्निकल गुरूजी” (Technical Guruji) रखा। इस चैनल को लोगो ने काफी पसनद किया क्यूंकि ये हर टेक्नोलॉजी (Technology) से जुडी जानकारी हिंदी में देते थे। सबको इनका समझाया हुआ काफी आसानी से समज आजाता हे। इस चैनल में आज के समय लगभग २१ मिलियन सब्सक्राइबर्स (21 Million Subscribers) हे।

2. गौरव चौधरी (Gaurav Chaudhary)

इनका दूसरा चैनल व्लॉगिंग (Vlogging) चैनल हे जिसका नाम “गौरव चौधरी” (Gaurav Chaudhary) हे। ये चैनल इन्होने २०१७ (2017) में चालू किया जिसमे ये अपने अनुभव बाकियो से शेयर करते हे। आज के टाइम इस चैनल में ५ मिलियन सब्सक्राइबर्स (5 Million Subscribers) हे।

गौरव चौधरी यूट्यूब (YouTube) से लगभग ५-२० लाख (5-20 Lakh) की कमाई कर लेते हे।

इसके अलावा नई कंपनियां (Companies) उनको ढेर सारे नये गैजेट्स (Gadgets) मुफ्त में प्रचार करने के लिए देती हैं।

Technical Guruji Controversy (विवाद) Video

ये वीडियो २०१७ की हे जिसमे उन्होंने अपना पक्ष रखा और अपना संगर्ष और अपने बारे में भी बताया।

गौरव चौधरी के कुछ कम ज्ञात तथ्य (Some Lesser Known Facts of Gaurav Chaudhary in Hindi)

  • क्या गौरव चौधरी धूम्रपान करते हैं? नहीं (No)
  • क्या गौरव चौधरी शराब/शराब पीते हैं? हा (Yes)
  • उन्हें फोर्ब्स इंडिया के 30 अंडर 30 सूचियों में चित्रित किया गया है।
  • यूट्यूब की तरफ से गौरव चौधरी को सिलवर क्रिएटर अवॉर्ड और गोल्डन गेट अवार्ड दिया गया है |

यह भी पढ़ें

यह पोस्ट Gaurav Chaudhary Biography In Hindi विषय पर लिखी गई है यह पोस्ट आपको कैसा लगा टिपण्णी करे, धन्यवाद्

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »