HindiWikiBio

अद्भुत व्यक्तित्व की जीवनीया

YouTubers Bio

Himeesh Madaan Biography in Hindi – हिमेश मदान उम्र, पेशा, विकी, जीवनी और अधिक |Unknown Facts of Himeesh Madaan in Hindi

Himeesh Madaan एक Motivational Speaker, Corporate Trainer, YouTuber और Performance Coach कोच हैं। इस ब्लॉग में आपको हिमेश मदान आयु, परिवार, व्यवसाय, विकी, YouTuber “Himeesh Madaan” की जीवनी के बारे में सभी जानकारी मिलेगी (Himeesh Madaan Biography in Hindi)। 

Himeesh Madaan Biography/Wiki in Hindi

हिमेश मदान की Bio/Wiki

पूरा नामहिमेश मदान
उपनामहिमेश
Email ID[email protected]
पेशा (Profession)Motivational Speaker | YouTuber | Influencer | Trainer
संस्थापक (Founder)संस्थापक (Founder) –
1- Him-eesh Madaan Training Solutions
BooksBe Awesome, Live Awesome
उम्र38 वर्ष (2022)
जन्म की तारीख11 दिसंबर 1984 (11 December 1984)
लिंग (Gender)पुरुष (Male)
राशिकर्क (Cancer)
रहने का स्थानज्ञात नहीं
गृहनगर (Home Town)नोएडा उत्तर प्रदेश, भारत
हिमेश मदान की Bio/Wiki
Himeesh Madaan Familu
Himeesh Madaan Family

हिमेश मदान का व्यक्तिगत जीवन

स्कूलSri Guru Harkrishan Senior Secondary Public School
विश्वविद्यालयB.Com (Delhi University)
एयरलाइंस डिप्लोमा
(Airlines Diploma)
संपर्क संख्या
(Contact Number)
+91-9910131093
पता नोएडा उत्तर प्रदेश, भारत
जाति ज्ञात नहीं
धर्महिन्दू
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
खाने की आदतशाकाहारी
वैवाहिक स्थितिविवाहित
पत्नी का नामगुंजन मदान
बच्चे ज्ञात नहीं
माता – पिता का नामपिता का नाम – टी एस मदान (YouTuber)
माता का नाम – पिंकी मदान (YouTuber)
भाई/बहनअवाल मदान (भाई)
पिंकी मदान (भाभी)
शौककिताबे पढ़ना, पढ़ाना
हिमेश मदान का व्यक्तिगत जीवन
Himeesh Madaan Wife "Gunjan Madaan"
Himeesh Madaan Wife “Gunjan Madaan”

हिमेश मदान और उनके परिवार के यूट्यूब चैनल्स/ हैंडल्स

YouTube Channel NameSubscribersLink
Him-eesh Madaan6.1M+ Subscribersक्लिक करें (Click Here)
Shorts by Him eesh Madaan22K+ Subscribersक्लिक करें (Click Here)
TsMadaan (Father)11M+ Subscribersक्लिक करें (Click Here)
Awal Creations (Brother)310K+ Subscribersक्लिक करें (Click Here)
Fitness365Days (Bhabhi)90K+ Subscribersक्लिक करें (Click Here)
Sixties ke Jawaan
(Mom and Father)
25K+ Subscribersक्लिक करें (Click Here)
हिमेश मदान और उनके परिवार के यूट्यूब चैनल्स/ हैंडल्स

हिमेश मदान के सोशल मीडिया हैंडल्स

Instagram161K+ Followersक्लिक करें (Click Here)
Twitter11K Followersक्लिक करें (Click Here)
Facebook900K Followersक्लिक करें (Click Here)
हिमेश मदान के सोशल मीडिया हैंडल्स

हिमेश मदान की नेटवर्थ (Himeesh Madaan Net Worth)

हिमेश मदान की सभी स्त्रोतों (Sources) से मिलाकर कुल मासिक आय लगभग 10 से 15 लाख रूपए है (10-15 Lakhs Monthly)

एक सोर्स के मुताबिक हिमेश मदान  की नेट वर्थ लघभग 2 मिलियन डॉलर है यानी लघभग 15-18 crore रुपये |

हिमेश मदान की किताब (Be Awesome Live Awesome)

Himeesh Madaan Book 
"Be Awesome Live Awesome"
Himeesh Madaan Book
“Be Awesome Live Awesome”

हिमेश मदान के बारे में (Himeesh Madaan Biography in Hindi) | हिमेश मदान की जीवनी

हिमेश मदान का जन्म ११ दिसंबर १९८४ (11 December 1984) को उत्तर प्रदेश राज्य के नॉएडा शेहेर में हुआ था। इनके पिता का नाम टी एस मदान और इनके माता का नाम पिंकी मदान हे।

Himeesh Madaan Jeevani – Thehindiwikibio

उनका पालन-पोषण एक ऐसे परिवार में हुआ जंहा सभी लोग काफी पढ़े-लिखे थे। उन्होंने अपनी सुरुआती शिक्षा UP से ही पुरी की, जब हिमेश स्कूल में थे तभी से उन्होंने अपने करियर को एक अलग दिशा देने में काम शुरू कर दिया था।

स्कूल ख़त्म करने के बाद जब उनके मित्र ग्रेजुएशन और पोस्ट-ग्रेजुएशन करने की सोंच रहें थे, हिमेश कुछ नया करने और सिखने के बारे में सोंच रहें थे। जिसके कारन महज 19-20 की उम्र में उन्होंने एक Travel Company में Sales का काम करना शुरू कर दिया था।

कम समय में ही Sales में उन्होंने इतनी दक्षता हांसिल कर ली कि उन्हें United Airlines से काम करने का प्रस्ताव मिला। United Airlines में उन्होंने करीब 3 से 4 वर्षों तक काम किया, जहाँ पर उन्होंने अपने मेहनत के बलबूते 4 बार प्रमोशन भी हांसिल की।

उसके बाद इस काम को छोड़कर उन्होंने बिज़नस करने की सोंची, जिसमे उन्हें बहुत बड़ा घटा हुआ और जिसकी भरपाई न कर पाने के कारन उनकी कंपनी बंद हो गई। उसके बाद फिर से उन्होंने एक कंपनी Fortune 500 में काम करना शुरू किया। यंहा पर भी काफी वक़्त बिताने के बाद उन्होंने इस कंपनी को छोड़ दिया।

उनके जीवन के इस UP-N-DOWN के वक़्त उनके पिता ने हमेशा उनका साथ दिया। उनके पिता हमेशा यही कहते थे – कोई भी काम हो पहले कर के देखों उसके बाद फैसला करो कि आपको वो काम करना हैं या नहीं।

उनके लाईफ का टर्निंग-पॉइंट ये रहा कि जब वो United Airlines के लिए काम कर रहें थे। तभी से उन्होंने Communication Skills, Employability Skills, Behavioural Skills, Team Building, Leadership Skills और Interpersonal Skills में दक्षता हांसिल करना शुरू कर दिया।

महज 24 के उम्र में Six Sigma Certified, PCMMI Certified, IATA/UFTAA Qualified, Alumni of AAFT Film School और member of NHRD होना उनके उनके अन्दर के पैशन को दर्शाता हैं। उन्होंने Communication Skills, Employability Skills, Behavioural Skills, Team Building, Leadership Skills और Interpersonal Skills में विशेषज्ञता हांसिल की हैं।

LIC, Sony, Tata Motors, Future-Generali, Paytm  जैसे कई बड़ी कंपनिया उनकी Client हैं, साथ ही साथ Rotary, Lions Club और JCI के वे Regular Speaker भी हैं।

Mahindra Agro, DuPont, Hero Motors, Sony, Lovely Professional University, Vi-John, Castrol, Future Generali, LIC of India, Lions Club, Llyod Group, Greater Noida, SPCET, Talent-i, ICICI Prudential, Oxyopia, SBI Life Insurance, HSBC जैसे कई कंपनियों के वो कॉर्पोरेट ट्रेनर हैं।

Himeesh Madaan “Corporate Trainer”

आज वह हिंदुस्तान के जाने-माने और अद्भुत प्रतिभा के धनी है , जिन्हें  160 से ज्यादा देशों में सुना जाता है और जिन्होंने अपने करियर में दो लाख से ज्यादा लोगों को मोटिवेट किया । हिमेश मदान अपने पिता टी एस मदान से प्रेरित हुए आपको बता दें ये यूट्यूब पर सबसे पुरानी और सबसे बेहतरीन मोटिवेशनल स्पीकर और वेल्य ऐडिंग कांटेक्ट क्रिएटर है ।

हिमेश मदान मोटिवेशन स्पीकर के रूप में:

हिमेश मदान एक कॉर्पोरेट ट्रेनर हैं ये बात तो सब जानते हैं, परंतु उनके एक मोटिवेशनल स्पीकर बनने के पीछे एक छोटी सी कहानी हैं-

एक दिन जब हिमेश एक ट्रेनिंग असाइनमेंट को पहुँचाने के लिए GT Road से होते हुए जा रहें थे, उनके आगे एक बड़ी सी बस जा रही थी। अचानक उस बस से एक लड़के ने छलांग लगा दी और वो बिलकुल उनके गाड़ी के सामने आ गिरा।

उपर वाले की दया से हिमेश के ड्राईवर ने ब्रेक लगाया और वो लड़का बच गया। लेकिन उसे काफी चोटें आई, जिसके कारन उसे तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया। हॉस्पिटल में उसका ईलाज शुरू हुआ और उसके परिवार वालों को इस दुर्घटना की खबर पहुंचाई गई।

उस लड़के ने बस से कूदने से पहले बस में एक नोट छोड़ा था। जिस पर लिखा था- “माँ मुझे माफ़ कर दो”। जब उन्होंने यह पढ़ा, उन्हें समझ ही नहीं आया की वे इस पर क्या प्रतिक्रिया दे, कई दिनों तक उन्हें बस वहीं मंजर और उस लाईन का ख्याल आ रहा।

वो सोंचे जा रहें थे कि आंखिर कितना स्ट्रेस और टेंशन होगा उस लड़के के मन में की उसने इतना बड़ा कदम उठाने की सोंची। इस वाक्या ने उन्हें एक मोटिवेशनल स्पीकर बनने की प्रेरणा दी। फिर उन्होंने search करना आरम्भ किया कि कैसे लोंगो तक अपनी बात पहुंचाई जाए।

उन्हें पता चला कि इन्टरनेट ही वो माध्यम हैं जिसके जरिए लाखों-करोड़ों लोंगो तक अपनी बातों को आसानी से पहुँचाया जा सकता हैं। उसके बाद उन्होंने 2007 में एक YouTube चैनल बनाया और उस पर मोटिवेशनल विडियोज उपलोड करना शुरू किया।

करीब 9 वर्ष होने के बाद भी वो इस चैनल पे रेगुलर विडियोज अपलोड करते हैं, ताकि लोग उनकी बातों को सीखकर अपने जीवन की समस्याओं का समाधान आसानी से पा सकें।

हिमेश मदान के कुछ कम ज्ञात तथ्य (Some Lesser Known Facts of Himeesh Madaan in Hindi)

  • क्या Himeesh Madaan धूम्रपान करते हैं? नहीं (No)
  • क्या Himeesh Madaan शराब/शराब पीते हैं? नहीं (No)
  • Communication Skills, Employability Skills, Behavioural Skills, Team Building, Leadership Skills और Interpersonal Skills में हिमेश ने दक्षता हांसिल की हैं।
  • हिमेश Six Sigma Certified, PCMMI Certified, IATA/UFTAA Qualified, Alumni of AAFT Film School, member of NHRD भी हैं।
  • उन्होंने एक किताब (Be Awesome Live Awesome) लिखी हैं, जिसकी लाखोँ प्रतियाँ अब तक बिक चुकी हैं।
  • उनके अचीवमेंट को मद्देनज़र रखते हुए ही National Channel के एक Science Reality Show में उन्हें Youngest Scientists of India अवार्ड  से सम्मानित किया  हैं।
  • हिमेश Rotary, Lions Club और JCI के रेग्युलर स्पीकर हैं।
  • 2007 में उन्होंने अपने YouTube करियर कि शुरुआत कि थी, लेकिन 2016 में उनके 1 मिलियन सब्सक्राइबर्स पुरे हुए थे।

यह भी पढ़ें

यह पोस्ट Himesh Madaan Biography In Hindi विषय पर लिखी गई है यह पोस्ट आपको कैसा लगा टिपण्णी करे, धन्यवाद्

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »